पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के माताओं ने मोदी जी की महतारी वंदना योजना में भारी संख्या में लिया भाग... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 09, 2024

पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के माताओं ने मोदी जी की महतारी वंदना योजना में भारी संख्या में लिया भाग...

 


सवांददाता - जगबंधु मिश्रा 

पत्थलगांव - पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के माताओं ने मोदी जी की महतारी वंदना योजना में भारी संख्या में भाग लिया। देश की सभी माताएं मोदी जी को बधाई देती हुई फर्म बड़े खुशी से भरी हैं और खुद को आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं। हर जगह 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' का नारा बज रहा है, और लोग मोदी सरकार की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं।

घर-घर सर्वे करके महतारी वंदन योजना का भरवाया जा रहा फॉर्म 

जशपुर जिले में महिलाओं का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं। सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया है। सर्वे के दौरान आधार कार्ड, बैंक खाता आदि दस्तावेजों की कमी होने पर शिविर में ही यह दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों को 10 हजार फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

Pages