Breaking RAIGARH: नवविवाहित ने की खुदकुशी, शक के दायरे में है ससुराल पक्ष.. पढ़िए पुरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 20, 2024

Breaking RAIGARH: नवविवाहित ने की खुदकुशी, शक के दायरे में है ससुराल पक्ष.. पढ़िए पुरी खबर

 


रायगढ़। रायगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां थाना तमनार के गोढ़ी गांव में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लड़की के मायके वालों को भी सूचना दी गई है. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अपराध दर्ज कराया गया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. जिसमें पंचनामा कार्रवाई और अन्य प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

 तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम गोढ़ी में नवविवाहिता महिला की मृत्यु की सूचना पर तमनार पुलिस घटना स्थल पहुंची. जहां नवविवाहिता प्रियंका गुप्ता, पति अभिषेक गुप्ता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना का मुआयना किया गया है और कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा पंचनामा किया गया. तमनार पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



Pages