पंचायत बुलड़ेगा में चल रहे 10 दिवसीय मां सरस्वती पूजन समारोह का हुआ आयोजन.. कार्यक्रम में निरंजन साय व राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव हुए शामिल... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 20, 2024

पंचायत बुलड़ेगा में चल रहे 10 दिवसीय मां सरस्वती पूजन समारोह का हुआ आयोजन.. कार्यक्रम में निरंजन साय व राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव हुए शामिल...



संवाददाता - जगबंधु मिश्रा 

जशपुरनगर कोतबा। गाँव पंचायत बुलड़ेगा में चल रहे 10 दिवसीय मां सरस्वती पूजन समारोह में हम निरंजन साथ हमारे साथी विजय कुमार शर्मा (पूर्व सांसद प्रतिनिधि) और सुखल साय (पूर्व टीएसएस अध्यक्ष) के साथ पहुंचे। हमने वहाँ स्वागत किया, संत समाज ने भाव भक्ति से परिपूर्ण रामचरित मानस के चौपाइयों का जाप किया, और मां शारदा की विशाल प्रतिमा का पूजन किया। फिर हमने प्रतियोगिता में भाग लिया और उद्घाटन में शुभारंभ किया। गाँव के प्रमुख और अन्य साथियों के साथ हमने यह समारोह उत्तम बनाने के लिए आलोचना की। निरंजन साय ने अपने साथियों के साथ मां शारदा की पूजा की और बताया कि विधायक गोमती साय के आगमन के कारण आज वह उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन 21 तारीख को वे फिर से आएंगे। हम सभी ने कार्यक्रम की सफलता की कामना की और सभी को बधाई दी। 



 कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख जन सुखल साप जी, आत्माराम पैकरा, निलध्वज शास्त्री, अकरसाय,श्याम लाल चौधरी, सुकदेव, परखित सिदार, जगदीश सिदार, टिकेश्वर यादव, सीताराम, ग्राम के पटेल, सरस्वती पूजन समारोह के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं ग्राम के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण माताएं बहनों, युवा साथी, सियान सज्जन उपस्थित रहे।





Pages