रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
छतीसगढ़- विधानसभा में कांग्रेस के खल्लारी विधायक द्वरिकाधीश यादव ने प्रदेश में थर्ड जेंडर के उत्थान के लिए ठोस नीति बनाने और बजट में प्रावधान करने की मांग उठाई।
विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने इस मांग को स्वीकार भी किया। वहीं उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में थर्ड जेंडर के बेहतर उत्थान के लिए अलग से एक नीति बनाई
विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के फरार्टेदार विधायक द्वरिकाधीश यादव ने थर्ड जेंडर के लिए बजट में प्रावधान नहीं का मामला उठाया। खल्लारी विधायक द्वरिकाधीश यादव द्वारा विधानसभा में अपना सक्रियता दिखाते हुए बीते दिनों में विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाकर सत्ता पक्ष को अपने दमदार सवालों से घेरने का कार्य कर रहे हैं ।