कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने प्रदान किया ट्राइसाइकिल..युवराज का स्कूल जाना हुआ आसान.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 29, 2024

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने प्रदान किया ट्राइसाइकिल..युवराज का स्कूल जाना हुआ आसान..

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने दिव्यांग युवराज निराला को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। ग्राम छोटे खैरा, विकासखंड सारंगढ़ के निवासी 16 वर्षीय युवराज निराला पिता नर्बदाराम निराला जो 60% दिव्यांग हैं, को कलेक्टर के समक्ष ट्राइसाइकिल की माँग लेकर आए हुए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए ही तत्काल उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा नई ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। कलेक्टर ने युवराज को पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए ट्राइसाइकिल चलाने के लिए कहा। युवराज ने ट्राइसाइकिल चलाकर दिखाया और कलेक्टर श्री साहू को आश्वस्त किया कि ट्राइसाइकिल से अब स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और अब वे दोगुने उत्साह से अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। कलेक्टर ने युवराज को शुभकामनाएं दिए। युवराज एवं उनके पिता ने कलेक्टर का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विनय तिवारी, समाज शिक्षा संगठक श्री सुरेश राठिया, जगजीवन जांगड़े एवं जिला आयुष अधिकारी उपस्थित थे।

Pages