बागबाहरा - जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत पतेरापाली स में अतिरिक्त प्रभार ले रहे ग्राम पंचायत सचिव कनक धु्व का स्थानांतरण छः माह पहले हो चुका है लेकिन जिला प्रशासन के आदेश का अवहेलना करते हुए कनक धु्व द्वारा अभी तक कार्यभार नहीं सौंपा गया है। जिससे ग्राम पंचायत पतेरापाली स के सरपंच भारत लाल ठाकुर उपसरपंच पवन निषाद एवं पंचायत के समस्त पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद पंचायत के प्रमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित समस्त अधिकारियों को बारम्बार गुहार लगाने के बावजूद अभी तक कार्यभर नहीं सौंपा जा रहा है जिससे पंचायत के समस्त कार्य ठप पड़ गया है।यह प्रशासन की ही दरियादिली है कि सचिव कनक धु्व को बढ़ावा मिल रहा है जिसके चलते आज तक वह कार्यभार नहीं सौंप रहा है। पंचायत पतेरापाली स के सभी जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जनों ने तत्काल निलंबित करने का मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन हरकत में नजर नहीं आ रहा है जिससे साफ पता चलता है कि पंचायत सचिव कनक धु्व को बचाने का प्रयास करते हुए जनप्रतिनिधि को आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण जन पंचायत सचिव कनक धु्व के खिलाफ आक्रोश में है तथा तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टरोरेट घेराव करने की चेतावनी दिये हैं।