CG News: अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के विरोध में कलेक्टरोरेट घेराव 1 मार्च को - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 29, 2024

CG News: अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के विरोध में कलेक्टरोरेट घेराव 1 मार्च को



रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट 

महासमुंद - खल्लारी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों में लो वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में किसान संघर्ष समिति के बेनर तले संयोजक अंकित बागबाहरा व बलराम चन्द्राकर के नेतृत्व में किसानों द्वारा 1 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्टरोरेट का घेराव किया जाएगा।

विज्ञप्ति में अंकित बागबाहरा ने बताया कि भाजपा सरकार आने के बाद बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है।रबी फसल सिंचाई के अभाव में मरणासन्न स्थिति में है।

वहीं, बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी गई है। ऐसे में किसानों व छात्र - छात्राओं को बिजली कटौती से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विगत 4 दिनों से की बार प्रशासन से समस्या समाधान के लिए मांग की गई है।अब समस्याओं के समाधान हेतु 1 मार्च को सुबह 11 बजे महासमुंद को घेराव का कार्यक्रम रखा गया है ताकि किसानों की समस्या को लेकर भाजपा शासन व‌ प्रशासन जागृत हो व तत्काल अघोषित विद्युत कटौती बंद करें।

Pages