कांसाबेल - अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव की संस्तुति से संभाग प्रभारियो की घोषणा की गयी जिसमें कांसाबेल के बटईकेला के मुकेश यादव को अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा का सरगुजा संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया मुकेश यादव ने संभाग की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश अध्यन जी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
इनकी की गई कार्यपद की नियुक्ति
• दुर्ग संभाग प्रभारी – राहुल यादव, दुर्ग
• सह प्रभारी – सुजीत कुमार यादव, रिसाली
• बस्तर संभाग प्रभारी – रमेश कुमार यादव, निवासी सुकमा
•बिलासपुर संभाग प्रभारी – श्रीमती सारिका यादव, निवासी कोरबा
•सह प्रभारी – डंकेश्वर यादव, जांजगिर चम्पा
•रायपुर संभाग प्रभारी – श्रवण कुमार यदु, निवासी राजिम
•सह प्रभारी – तेजराम यादव, निवासी रायपुर
•सरगुज़ा संभाग प्रभारी – मुकेश यादव, कांसाबेल, जिला – जशपुर
उपरोक्त सभी दायित्ववान को ज़िम्मेदारी मिलने पर सम्पूर्ण समाज में हर्ष व्याप्त है! सभी ने एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने हेतु प्राण पंथ से जुट जाने का संकल्प लिया है।