रायगढ़ - रायगढ़ विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार ओपी चौधरी को रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए यहां के लोगों के लिए बड़ा तोहफा भाजपा ने दिया है। पहले तो यहां के विधायक ओपी चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया वहीं अब रायगढ़ राजघराने के देवेंद्र बहादुर सिंह को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसे पहले इस सीट से भाजपा की बड़ी नेत्री सरोज पाण्डेय को राज्यसभा में भेजा गया था। हालांकि उम्मीद थी कि भाजपा उन्हें फिर से रिपीट करेगी लेकिन भाजपा ने देवेंद्र बहादुर सिंह को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है। भाजपा के इस कदम से साफ है कि लोकसभा का भाजपा उम्मीदवार एक बार फिर जशपुर से ही होगा। वैसे देवेंद्र बहादुर भी लगातार यहां से लोकसभा का टिकट मांगते रहे हैं।
देवेंद्र बहादुर सिंह रायगढ़ राजघराने के राजकुमार सुरेंद्र बहादुर सिंह के बेटे हैं। सुरेंद्र बहादुर खुद कांग्रेस के शासन में सांसद और मंत्री रह चुके हैं। उनकी बड़ी बहन उर्वशी देवी सिंह जहां आज भी कांग्रेस की नेत्री हैं वहीं उनकी छोटी बहन जयमाला सिंह कांग्रेस से लोकसभा की टिकट मांग रही हैं।