परियोजना निदेशक चौहान ने किया पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 18, 2024

परियोजना निदेशक चौहान ने किया पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान के द्वारा दिए गए निर्देश "सतत कार्यों का निरीक्षण करते रहना" के पालन अंतर्गत परियोजना निर्देशक श्री हरिशंकर चौहान, सहायक कर्मचारी शांतिलाल देवांगन और उनकी टीम द्वारा जिले में पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। टीम ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मोहतरा और झुमका में और जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत झाल, जीरापाली, कोकबहाल, डोंगरीपाली में अप्रारंभ, रूफ लेवल, प्लिंथ लेवल के अपूर्ण आवासो के हितग्राहियो से संपर्क कर व आवास निरीक्षण कर जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिसमें जनपद स्तर ,ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जनपद पंचायत स्तर पर भी यह निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

Pages