कलेक्टर चौहान ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 18, 2024

कलेक्टर चौहान ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ के नजदीक स्थित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी के फसलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृषि उप संचालक श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने फसलों के प्रगति के संबंध में कलेक्टर को जानकारी प्रदान किया। अमेठी प्रक्षेत्र के फसलों में गेहूं किस्म सीजी 04 और जीडब्ल्यू 366 को 4-4 हेक्टेयर में 5-5 क्विंटल बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 60-60 क्विंटल गेहूं संभावित है। इसी प्रकार सरसों का उत्पादन 8 हेक्टेयर में 50 किलो बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 40 क्विंटल संभावित है। इसी प्रकार टिवडा का 2 हेक्टेयर में 100 किलो बीज बोया गया, जिसका उत्पादन 12 क्विंटल संभावित है। इस प्रकार कुल 18 हेक्टेयर में 11.50 क्विंटल बीज बोया गया, जिसमें 172 क्विंटल उत्पादन संभावित है।

Pages