अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 19, 2024

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कलेक्ट्रेट में जनदर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।  

          अपर कलेक्टर ने महतारी वंदना योजना से संबंधित समस्या को लेकर प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे महिलाएं योजना का लाभ उठा सकें। इसके अलावा जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अपर कलेक्टर को अवगत कराया, अपर कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में 41 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जमीन विवाद, अवैध निर्माण, आधार समस्या, खाता विभाजन, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, सीमांकन एवं मुआवजा संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

Pages