डॉ विवेक केशरवानी ने ननिहाल जिला मुख्यालय सारंगढ़ को दिया एंबुलेंस दान.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 29, 2024

डॉ विवेक केशरवानी ने ननिहाल जिला मुख्यालय सारंगढ़ को दिया एंबुलेंस दान..

 **


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 फरवरी 2024/ दानदाता डॉ विवेक केशरवानी और संचालक सदस्य सुयश हॉस्पिटल रायपुर ने अपने ननिहाल सारंगढ़ के बचपन की स्मृतियों को चिरस्मरण बनाते हुए श्रीमती रामकली सुदामा केशरवानी (नाना नानी) की स्मृति में जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ को एक एंबुलेंस दान दिया। डॉ विवेक केशरवानी ने एंबुलेंस की चाबी कलेक्टर श्री के एल चौहान को सौंपा। श्री चौहान ने कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू को और श्री साहू ने सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला को सौंपा। कलेक्टर श्री के एल चौहान, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, दानदाता डॉ विवेक केशरवानी और सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ विवेक केशरवानी के मामा, मामा परिवार और अन्य रिश्तेदार उपस्थित थे। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे भांजा सबको दे, जो ननिहाल के लिए ऐसे पुण्य कार्य करें।

Pages