कलेक्टर श्री चौहान ने साहनी बस्ती का निरीक्षण किया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 17, 2024

कलेक्टर श्री चौहान ने साहनी बस्ती का निरीक्षण किया


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 17 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान सारंगढ़ के भारतमाता चौक और साहनी बस्ती का दौरा किया। भारत माता चौक पर नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को किए जा रहे सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद साहनी बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया। तालाब, गली और सरकारी भवन की स्थिति का जायजा लेते हुए कलेक्टर श्री चौहान ने मोहल्लेवासियों, पार्षद मयूरेश केशरवानी और सीएमओ राजेश पांडेय से बस्ती के पेयजल, साफ सफाई के संबंध में विस्तार से चर्चा किया। उल्लेखनीय है कि मोहल्लावासियो की ओर से जनदर्शन में ज्ञापन दिया गया था, जिसमें बस्ती में राज्य सरकार की सुविधा का लाभ देने के लिए कहा गया था।

Pages