भाजपा बूथ विजय अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं की किया जा रहा जागरूक.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 31, 2024

भाजपा बूथ विजय अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं की किया जा रहा जागरूक..



पत्थलगांव - ग्राम पंचायत बुलडेगा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समस्त ग्राम के पारा मुहल्ला में घर घर जाकर मोदी जी के 9 वर्ष के कार्य को मतदाताओं को बताकर और अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर सभी ग्राम को भाजपा मय कर बीजेपी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जी जिंदाबाद राधेश्याम भैया जिंदाबाद का नारा लगाकर जय जय जूदेव विष्णुदेव साय जिंदाबाद लगाते हुए पूरे गांव को भाजपा मय कर दिये इस अवसर पर गांव के सभी गणमान्य सहयोग किए ग्राम के पूर्व सरपंच  सुखल साय ,टिकेश्वर यादव,प्रेम साय सिदार,खुले सिदार,गांव के पटेल,गांझू,समेत ग्राम के सभी गणमान्य उपस्थित थे

Pages