युवा कांग्रेस का युवा सम्मेलन कार्यकम 1 अप्रैल को , युवा राष्ट्रीय महासचिव एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा करेगी शिरकत..जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ विधायक द्वय उत्तरी जांगड़े और कविता लहरे की रहेगी उपस्थिति - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 31, 2024

युवा कांग्रेस का युवा सम्मेलन कार्यकम 1 अप्रैल को , युवा राष्ट्रीय महासचिव एवम छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा करेगी शिरकत..जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ विधायक द्वय उत्तरी जांगड़े और कविता लहरे की रहेगी उपस्थिति



कमल कांत चौहान की रिर्पोट 

सारंगढ़ - युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम् बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि- कल दिनांक 1 अप्रेल 2024 कों भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. पलक वर्मा का आगमन सारंगढ़ होने जा रहा हैं जिसमें वें युवा कांग्रेस जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम साहू धर्मशाला रानीसागर में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी एवं जिलाध्यक्ष अरुण मलाकार जी जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगण, नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे जी एवं पार्षद गण एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे

Pages