महासमुन्द - छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ एवं निकुम जिला दुर्ग के तत्वावधान में एक बैठक आहूत कर महोत्सव के बारे में विस्तार से चर्चा हुई तीन दिवसीय स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव का आयोजन आचार संहिता को देखते हुए आगामी मई माह आयोजित करने पर सहमति बनी।
ज्ञात हो कि यह नाचा गम्मत महोत्सव लगातार तीसरा वर्ष है
महोत्सव में प्रदेश भर 455 नाचा गम्मत पार्टी के 20000 हजार लोक कलाकार शामिल होंगे।
महोत्सव में बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल पुर्व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं समापन समारोह पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह जी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रजीत चक्रधारी ने बताया कि नाचा गम्मत महोत्सव के माध्यम से विलुप्त हो रही नाचा गम्मत को छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश विदेश में एक नया पहचान मिली है।