प्रीबीएड-पीडीएलएड, प्रीबीए-बीएड, प्रीबीएससी-बीएड जैसे कई प्रवेश परीक्षा के लिए सीजीव्यापमं ने किया ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 14, 2024

प्रीबीएड-पीडीएलएड, प्रीबीए-बीएड, प्रीबीएससी-बीएड जैसे कई प्रवेश परीक्षा के लिए सीजीव्यापमं ने किया ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने आगामी जून-जुलाई से शुरू होने वाले कई प्रकार के कोर्स में प्रवेश (एडमिशन) हेतु प्रीबीएड-पीडीएलएड, प्रीबीए-बीएड, प्रीबीएससी-बीएड, पीएटी, पीव्हीपीटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, सीजीटीईटी, प्रीएमसीए, पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी आदि के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट (व्यापमं डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन) https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।

Pages