सरायपाली - अंचल कि सुप्रसिद्ध नाचा गम्मत रजीत चक्रधारी कृत कका भतीजा सराईपाली (कोमाखान) जिला महासमुन्द के कलाकारों द्वारा गांव गांव में मतदाता जागरूकता सहित शत् प्रतिशत मतदान हेतु गांव गांव में लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक एवं जोकर गम्मत के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान एवं अपने मत का सही उपयोग करने प्रेरित करने का कार्य कर रही है।
कका भतीजा नाचा गम्मत के संस्थापक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी ने बताया कि उनके संस्था द्वारा अनेक प्रकार की जन-जागरूकता का कार्यक्रम को अपने नाचा गम्मत मंच के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करते हैं जिसमें प्रमुख रूप
नशा उन्मूलन, अंधविश्वास, दहेज कुप्रथा,सड़क सुरक्षा,विधवा विवाह,बाल विवाह,शासन, प्रशासन की बहुत सारी महत्वकांक्षी योजना को मंच के माध्यम से लोगों के बीच में प्रस्तुतिकरण कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
और आने वाले दिनों में भी इस प्रकार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर लोगों को प्रेरित करने का कार्य हमारे संस्था द्वारा निरंतर करते रहेंगे।