गर्मी का प्रकोप जनप्रतिनिधि और अफसर बेसुध,पत्रकार रवि तिवारी ने सीएम साय से किया आग्रह...पढ़े पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मार्च 31, 2024

गर्मी का प्रकोप जनप्रतिनिधि और अफसर बेसुध,पत्रकार रवि तिवारी ने सीएम साय से किया आग्रह...पढ़े पूरी खबर



सारंगढ़।।शिक्षा और विद्यार्थी हितों में भले ही शासन से लेकर जनप्रतिनिधि सहित बड़े अफसर वर्ग बात करते हो लेकिन मार्च महीने के अंत से बड़ रही भीषण गर्मी को नजर अंदाज किया जा रहा है जिसके लिए सारंगढ़ के युवा पत्रकार रवि तिवारी ने प्रदेश के मुख्या सीएम विष्णु देव साय से अपील करते हुए स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों में परिवर्तन करने की मांग की है रवि तिवारी ने सीएम विष्णु देव साय से अपने पत्र के माध्यम से सारंगढ़ में संचालित शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों के संचालन का समय नियत समय से बदल कर सुबह 7.30 बजे से 11.30 करने का आग्रह किया है पत्रकार रवि तिवारी ने सीएम साय से आग्रह किया है की इस विषय में त्वरित रूप से जिला कलेक्टर को आदेशित किया जाना बेहद आवश्यक है ।

Pages