कमल कांत चौहान की रिर्पोट
सारंगढ़ न्यूज/ भारतीय राजनीति में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा , मेरे पिता स्व. राजा नरेश चंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन तो वही मेरे पिताजी आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन भर रहे । मेरी बड़ी बहन रजनीगंधा सिंह को प्रथम सांसद होने का गौरव प्राप्त है । मेरी बड़ी बहन पुष्पा देवी सिंह भाजपा के नरहरि साय पूर्व मंत्री को हराकर सांसद बनी और उनके पुत्र वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पराजित हुई थी । 25 साल कांग्रेस के इस वनवास के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रायगढ़ लोकसभा के लिए टिकट सारंगढ़ राजघराने को प्रदान किया है । आप सभी से निवेदन है कि – मेरे परिवार के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए मुझे अपना सहयोग प्रदान करें । यह बात कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहीं उनके साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार , राजकमल अग्रवाल, गोपाल बाघे के साथ लगभग 25 पत्रकार उपस्थित रहे ।
पत्रकार अब्बास अली सैफी,दीपक थवाईत,भरत अग्रवाल,राहुल भारती,गोविंद बरेठ,राजेश यादव,ओमकार केसरवानी, मिलन महंत ,मिलाप बरेठ, कमलकांत चौहान,दिनेश जोल्हे,अरुण निषाद,दिलीप टंडन,राजा खान,चंद्रिका भास्कर,मणिशंकर जायसवाल,मुकेश शर्मा,सुनील टंडन,गुलशन जोल्हे,मेघनाथ भारती, धीरज बरेठ, प्रशांत प्रधान,देवराज दीपक, प्रकाश जांगड़े आदि उपस्थित रहे।
के साथ अनेक पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर इंदिरा कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी मेनका देवी सिंह के द्वारा दी जा रही थी । उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप में कार्य करने की बात कहीं!