कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ सामूहिक शपथ लिया। सभी ने शपथ किया कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, मूल, वंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।