जलजीवन मिशन के तहत 46 लाख में बना पानी की टंकी महज शोपीस,पानी की समस्या से झुझ रहा पूरा सराईपाली गांव - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 22, 2024

जलजीवन मिशन के तहत 46 लाख में बना पानी की टंकी महज शोपीस,पानी की समस्या से झुझ रहा पूरा सराईपाली गांव


बागबाहरा - बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतेरापाली स के आश्रित ग्राम सराईपाली मुलभूत सुविधा से वंचित हैं,जल जीवन मिशन के तहत बना पानी टंकी मात्र शोपीस बन कर रहा गया है,भरी गर्मी को देखते हुए गांव में जल स्तर गिरने के कारण सराईपाली के ग्रामीण जनों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है पीने के पानी के लिए एक किलोमीटर तय करके लाना पड़ रहा है।टंकी का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चूका है किंतु किस कारण से जल आपूर्ति नहीं कर रहे हैं यह ठेकेदार ही बता सकता है, ठेकेदार को फ़ोन लगाने से नहीं उठा रहें हैं। जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं। इधर नहाने के लिए निस्तारण करने वाले मात्र एक ही तलाब है जो जल्द ही सुखने के कगार पर है। अत्यधिक गर्मी बढ़ने से पहले पानी की व्यवस्था नहीं किया गया तो बहुत चिंतनीय हो जायेगा।

Pages