रिपोर्टर - जगबंधु मिश्रा
कुनकुरी - दोपहर के तपते सूरज की छाया में, रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया ने कुनकुरी विधानसभा में जनसम्पर्क किया। वे जनता से मिलकर अपना प्रचार करते हुए उन्होंने कमल के बटन दबाकर भाजपा को वोट देने का आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व सांसद विजय कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव, और अन्य भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे। जशपुर जिले के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने 7 मई को सभी को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।