भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कोतबा में.. लोकसभा चुनाव पर की गई चर्चा... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 20, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कोतबा में.. लोकसभा चुनाव पर की गई चर्चा...

 


जगबंधु मिश्रा की रिपोर्ट 

कोतबा - आज दिन शुक्रवार को, जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र कोतबा की बैठक आहुत की गई । जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी सुदर्शन पटेल जी के मार्गदर्शन में बैठक कर चर्चा किया गया । संयोजक विजय कुमार शर्मा , सहसंयोजक नेहरू साहु , महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमति शकीला कंवर एवं बुथ के अध्यक्ष दव्य श्री लालकुमार सिदार, श्री पुन्नुदयाल सहित संतोष साहु, गोविंद साहु, तिजू दयाल एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहें । परंपरानुसार सर्वप्रथम भारत माता के एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल अर्पित किया गया।तथा धुप दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई। शक्ति केंद्र के प्रभारी सुदर्शन पटेल जी ने आज के बैठक के विषय में विस्तृत रुप से बताते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करने तथा चुनावी रणनीति पर अपना उद्बोधन दिया साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई।

Pages