अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने सारंगढ कोतवाली थाने में बैठक सम्पन्न - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 20, 2024

अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने सारंगढ कोतवाली थाने में बैठक सम्पन्न

 


कमल कांत चौहान

"सारंगढ़ - सारंगढ़ एसपी अनिल शर्मा ,एएसपी चंदेल व सीएसपी मिश्रा के निर्देश पर  शहर में अपराध में कमी लाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सारंगढ थाने में बैठक लिया प्रदेश उपाध्यक्ष नंद किशोर केजरीवाल, चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष पवन अग्रवाल, एवं अन्य व्यापारीगण एवं होटल ढ़ाबा संचालको की बैठक लिया जाकर समझाईश दिया गया कि अपने-अपने दुकान-प्रतिष्ठान रात्रि 10.00 बजे तक बंद करने हेतु समझाईश दिया गया, जिनके द्वारा उक्त निर्देश पर सहमती जताई गई। उक्त बैठक में कुमार बानी, आशीष केशरवानी, संगीत सिंह ठाकुर, मुरली स्वर्णकार, घनश्याम बसंल, नत्थु केडिया, देवेन्द्र केशरवानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

Pages