सिटी कोतवाली की चोरी व चखना सेंटर पर विविध कार्यवाही - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अप्रैल 20, 2024

सिटी कोतवाली की चोरी व चखना सेंटर पर विविध कार्यवाही



कमल कांत चौहान 

सारंगढ- सारंगढ पुलिस अधीक्षक सुनिल शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार नशा-शराब में संलिप्त व्यक्तियों पर अपराध रोकथाम एवं क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया है जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ पुलिस द्वारा लगातार शहर में पेट्रोलिंग के दौरान रोड में बेवजह घुमने वालों को रोककर पुछताछ कर समझाईस दी जा रही है तथा तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाने वालों के उपर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है तथा होटल ढाबा लाज की चेंकिंग की जा रही है, चखना सेंटरों पर शराब पीने व पीलाने वालो के आरोपीगण सुनील मनहर पिता महारथी उम्र 25 वर्ष सा० झरियापारा सारंगढ़ ,. महावीर देवांगन पिता मोहन लाल सा० सारंगढ़ वार्ड कं0-04 ,. हरीकिशन देवांगन पिता भरतलाल उम्र 32 वर्ष सा० खैराहा,,रामदास देवांगन पिता दामोदर देवांगन उम्र 36 वर्ष नि० सारंगढ़ के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है वहीं धारा 457,380 भादवि प्रकरण में प्रार्थी राकेश मनहर निवासी जुनाडीह ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.04.2024 के रात्रि में अपने पेंट पर रखे सैमसंग मोबाईल, नगदी रकम 2000 रू०, स्टील बर्तन अन्य समान को चोरी होने जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में निरीक्षण भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा जगह-जगह पर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी, जो मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी नरेन्द्र साहू पिता प्राणनाथ साहू उम्र 25 वर्ष निवासी अमलीपाली छिंद के सकुनत पर तत्काल जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। थाना सारंगढ़ पुलिस टीम द्वारा चंद घंटो में अज्ञात चोर की पतासाजी कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्�

Pages