रजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
बागबाहरा- लोक कलाकार सरंक्षण समिति जिला महासमुन्द के तत्वावधान में सात दिवसीय आवासीय कार्यशाला लोक संगीत एवं शास्त्रीय संगीत आधारित गायन,वादन, नृत्य एवं श्री मानस व्याख्यान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लगातार तीसरा वर्ष बागबाहरा के पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला में किया जा रहा है। संबंधित विधा में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी 25 मई से 1जून तक कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।
कार्यशाला में गायन, वादन,लोक नृत्य के साथ साथ श्री मानस व्याख्यान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस तरह का कार्यक्रम लोक कलाकार संरक्षण समिति द्वारा निरंतर करते आ रहे हैं जिसमें लोक कलाकार सरंक्षण समिति के अध्यक्ष श्री धनराज साहू एवं उनके समिति का विशेष योगदान मिल रहा है।