कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़ थाना में नवीन पदस्थ होने के बाद लगातार लेडी सिंघम भावना सिंह की कारवाही से शराब कोचियाओ में हड़कंप मचा हुआ है जैसे कि बता दे सारंगढ़ शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र उच्च अधिकारी का जैसे ही निर्देश मिल रहा है उस पर तत्काल अमल कर करवाही करते दिख रहे है भावना सिंह | उम्मीद लोगो को और बनी है की कबाड़ क्षेत्र और चोरी करने वाले पर भी गाज गिराने की लोगो को थाना प्रभारी के ऊपर पूरा भरोसा बना हुआ है।