लेडी सिंघम द्वारा शराब के अवैध बिक्री करने वालों पर हो रही है तबड तोड़ कार्यवाही - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 10, 2024

लेडी सिंघम द्वारा शराब के अवैध बिक्री करने वालों पर हो रही है तबड तोड़ कार्यवाही



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ थाना में नवीन पदस्थ होने के बाद लगातार लेडी सिंघम भावना सिंह की कारवाही से शराब कोचियाओ में हड़कंप मचा हुआ है जैसे कि बता दे सारंगढ़ शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र उच्च अधिकारी का जैसे ही निर्देश मिल रहा है उस पर तत्काल अमल कर करवाही करते दिख रहे है भावना सिंह | उम्मीद लोगो को और बनी है की कबाड़ क्षेत्र और चोरी करने वाले पर भी गाज गिराने की लोगो को थाना प्रभारी के ऊपर पूरा भरोसा बना हुआ है।

Pages