रायगढ़ लोकसभा में 5 बजे तक 75.84 प्रतिशत वोट…देखिए विधानसभावार आंकड़े - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 07, 2024

रायगढ़ लोकसभा में 5 बजे तक 75.84 प्रतिशत वोट…देखिए विधानसभावार आंकड़े

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए रायगढ़ लोकसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे की स्थिति में 75.84 प्रतिशत मतदान किया गया है।

मतदान प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा- 75.84%

विधानसभावार आंकड़े

धरमजयगढ़- 81.76%

लैलूंगा- 80.89%

खरसिया – 79.97%

रायगढ़- 71.67 %

जशपुर – 72.55%

कुनकुरी – 76.14%

पत्थलगांव – 75.65%

सारंगढ़- 70.79%"

Pages