लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान केन्द्रों को कई थीम पर सजाया गया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 07, 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024: मतदान केन्द्रों को कई थीम पर सजाया गया



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में कुल 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वयं कलेक्टर ने सेल्फी जोन में अपना तस्वीर खिंचवाया। इन केंद्रों में विशेष तौर पर सजावट की गई है। मतदान देकर युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी सेल्फी जोन में अपनी तस्वीर कैद कर रहे हैं और इस बार की गई मतदान को यादगार बना रहे हैं। कई आदर्श मतदान केंद्रों को गुब्बारे से सजाया गया है जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा युवा मतदान केन्द्र, बांसउरकुली को क्रिकेट थीम के आधार पर सजाया गया है, संगवारी मतदान केंद्र पेंड्रावन एवं मतदान केन्द्र चांटीपाली में गोमर्डा अभ्यारण्य के थीम पर सेल्फी जोन बनाया गया है एवं मतदान केन्द्र को सजाया गया है, बरमकेला विकासखंड अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र देवगांव को इकोग्रीन थीम पर सजाया गया है। ये सभी मतदान केन्द्र लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हैं, लोग उत्साहित होकर इन मतदान केन्द्रों में बने सेल्फी जोन में तस्वीर लेकर उत्साह से लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं। 


इसी तरह सभी मतदान केन्द्रों में मतदान मित्र/स्काउट गाइड/एनएसएस के सदस्य भी वरिष्ठजनों का दिव्यांग मतदाताओं का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, साथ ही मतदान केंद्र में दिव्यांगों के आने जाने के लिए कहीं व्हीलचेयर की व्यवस्था है तो कहीं दिव्यांग रथ नामक ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है। कई स्थानों पर तिलक और आरती लगाकर भी मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए मटके के पानी की व्यवस्था की गई है एवं मेडिकल टीम ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाईयों एवं मेडिकल किट भी रखा गया।

Pages