कमल कांत चौहान रिपोर्ट✍️
सारंगढ - सारंगढ टेंगनापाली में एक सांड की मौत पर उस समय बवाल की स्थिति हो गई जब कुछ लोगों ने बिना वास्तविकता जाने इसे गाय बता दिया व इसका कारण एफआरके चावल को गाय द्वारा खाना बताया गया और एक के जगह कई गायों की मौत बता दिया गया जबकि इसके सम्बंध में जब जानकारी लिया गया तो सीएमओ राजेश पाण्डेय ने कहा कि एक सांड के शव को नगरपालिका की टीम द्वारा उठाया गया है तथा गायों के मौत की कोई जानकारी नहीं है वहीं एफआरके चावल वाली बात के सम्बंध में जिले के खाद्य अधिकारी ध्रुव ने बताया कि एफआरके चावल में ऐसा कोई भी सामग्री नहीं मिलाया जाता जो गाय तो क्या किसी के मृत्यु का कारण बन सके बल्कि एफआरके चावल तो पीडीएस के तहत नियंत्रित राशन दुकानों में वितरित होने वाले चावल में मिलाया जाता है क्योंकि यह अति पौष्टिक होता है।