मतदान की समाप्ति बाद स्ट्रांग रूम में जमा करने मतदान दल का आना प्रारंभ - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 07, 2024

मतदान की समाप्ति बाद स्ट्रांग रूम में जमा करने मतदान दल का आना प्रारंभ



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 मई 2024/ जिले में सारंगढ़ रायगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र से मतदान दल की वापसी शुरू हुई है। पहली मतदान दल संगवारी मतदान केंद्र का है। मतदान दल से सामग्री की प्राप्ति और संकलन के लिए तीनों विधानसभा के लिए टीम तैनात है और स्ट्रांग रूम भी खुला हुआ तैयार है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय परिसर में निर्वाचन व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, एसपी पुष्कर शर्मा सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सीएमओ सारंगढ़ राजेश पांडेय, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, तहसीलदार रूपाली मेश्राम, कोमल साहू, बीईओ बरमकेला नरेश चौहान एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार स्थल पर मौजूद हैं।

Pages