बढ़ती चोरी की घटनाओं को देख सारंगढ़ पुलिस ने किया अलर्ट पत्र जारी - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 16, 2024

बढ़ती चोरी की घटनाओं को देख सारंगढ़ पुलिस ने किया अलर्ट पत्र जारी

 


भावना सिंह थाना प्रभारी ने ढाबा संचालको होटल व्यापारीयो की ली बैठक 


सीसीटीवी कैमरा लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सूचना देने के दिए निर्देश 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट✍️

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में चोरी की घटनाओं को बढ़ते देख सारंगढ़ पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट पत्र जारी किया है। सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह ने ढाबा संचालको होटल व्यवसाईयों एवं व्यापारियों की थाने में बैठक आहूत की। उनसे चर्चा की होटलों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने साथ ही संदिग्ध और नए व्यक्तियों को देख थाने में सूचना देने के निर्देश दिए। सारंगढ़ पुलिस में एक अलर्ट पत्र जारी करते हुए लोगों को चोरी की घटनाओं से सचेत रहने और ऐतिहाज बरतने की सारंगढ़ अपील की है कहीं घटना घटित होती है तो उसके लिए कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। उक्त बैठक में समीर सिंह ठाकुर, पिंटू ठाकुर, सोनू मल्लिक, संतोष जायसवाल, आकाश अग्रवाल, बडू केसरवानी, हरीश केसरवानी, आर्यन सिदार,गोलू चौहान, अजय साहनी आदि ढाबा एवं होटल संचालक शामिल रहे।

Pages