छात्रावास सारंगढ़ में लगी आग : लाखों के सामान को जलने से बचाया गया..स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे रिजर्व टीम ने आग बुझाने में स्व प्रेरणा से मदद की - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 16, 2024

छात्रावास सारंगढ़ में लगी आग : लाखों के सामान को जलने से बचाया गया..स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे रिजर्व टीम ने आग बुझाने में स्व प्रेरणा से मदद की



कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 मई 2024/बालक छात्रावास सारंगढ़ में मंगलवार संध्या को आग लग गई। आग बुझाने के दौरान एसपी श्री पुष्कर शर्मा और एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन उपस्थित थे। आग लगने की सूचना पर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित फायर ब्रिगेड की रवानगी पर निरीक्षक रमेश कुमार जाखड़ ने जानकारी मांगा और जानकारी मिलते ही निरीक्षक जाखड़ और उनकी रिजर्व टीम ने अपने शासकीय वाहन से वहां जाकर आग बुझाने में मदद किया। आग के तत्काल रूप से बुझने के कारण छात्रावास के लाखों के सामग्री जलने से बच गए। एसपी श्री शर्मा और एसडीएम श्री जैन ने निरीक्षक श्री जाखड़ और उनकी सशस्त्र सीमा बल 33वाहिनी केवटी कांकेर के रिजर्व बल के जवानों के स्व प्रेरणा से आपदा में सहयोग के इस कार्य की तारीफ किया।

Pages