सानिया चौहान और सोनिया चौहान ने एक बार फिर जीता गोल्ड मेडल..छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अमर अग्रवाल जीने प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जून 25, 2024

सानिया चौहान और सोनिया चौहान ने एक बार फिर जीता गोल्ड मेडल..छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अमर अग्रवाल जीने प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित



कमलकांत चौहान

सारंगढ़- ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का 22 और 23 जून को आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में सुभारम्भ हुआ था इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिये हैं इसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से दो सगी बहनें सानिया चौहान और सोनिया चौहान हिस्सा लिया औरअपने प्रतिद्वंदियों को फाइनल मुकाबले में बड़ी अंतर से हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और सारंगढ़ का नाम रोशन किया साथ ही साथ अपने पिता विजय चौहान एवं माताआरती चौहान के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं उनके माता-पिता का सपना है की उनकी बेटियां राज्य का हीं नहीं अपितु देश का भी प्रतिनिधित्व कर अपने जिले अपने राज्य और अपने देश के लिए भी और भी मेडल जीते हैं! इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला की गरिमामय उपस्थित रही सभी अतिथियों ने मा सारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत सुरुवात की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे कराते एसोसिएशन के जांजगीर जिला अध्यक्ष रामु भैना एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुरली नायर सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया

Pages