मेहमान प्रवक्ता के लिए सारंगढ़ आईटीआई में 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 23, 2024

मेहमान प्रवक्ता के लिए सारंगढ़ आईटीआई में 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित



कमल कांत चौहान 

      सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अगस्त 2024/ जिले के शासकीय आईटीआई सारंगढ़, सरिया और भटगांव में वेल्डर और फिटर के मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के 5 रिक्त पद के लिए जिले के नोडल शासकीय आईटीआई सारंगढ़ में योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं या स्पीड पोस्ट-पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र भेज सकते हैं। शासकीय आईटीआई सरिया में वेल्डर के एक पद, सारंगढ़ और भटगांव के आईटीआई में फिटर और वेल्डर के क्रमशः 1-1 पद रिक्त हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी शासकीय आईटीआई सारंगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

Pages