ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 23, 2024

ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त

 


कमल कांत चौहान 

      सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अगस्त 2024/राज्य शासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी पात्र एवं फसल बीमा कराने के इच्छुक ऋणी किसानों के प्रीमियम राशि की कटौती तिथि 25 अगस्त 2024 तक निर्धारित की है। इसमें बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति द्वारा सभी ऋणी कृषकों से प्रस्ताव प्राप्त करने तथा प्रीमियम कटौती करने, बीमा कंपनी को समेकित घोषणा के साथ इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रीमियम प्रेषण करने तथा प्रत्येक बीमित कृषकों की विवरण को पोर्टल में अपलोड करने, प्रत्येक बीमित किसानों को लघु संदेश भेजने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 शासकीय अवकाश की स्थिति में आगामी कार्यालयीन दिवस मान्य होगा। इसी प्रकार ऋणी बीमित कृषको का विवरण नेशनल क्रॉप इंश्यूरेंस पोर्टल (एनसीआईपी) में अपलोड करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2024 है। बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति द्वारा ऋणी कृषको का डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि और बीमा कंपनी द्वारा पोर्टल में इन्द्राज (एन्ट्री) किये गये कृषकों की जानकारी को स्वीकृत तथा अस्वीकृत करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 (09 सितंबर 2024 से 15 दिन के भीतर) है। शासकीय अवकाश की स्थिति में आगामी कार्यालयीन दिवस मान्य होगा।

Pages