शास लो प्र पाण्डेय कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. तिर्की का हृदयघात से आकस्मिक निधन - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 18, 2024

शास लो प्र पाण्डेय कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. तिर्की का हृदयघात से आकस्मिक निधन



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी तिर्की के हृदय से आकस्मिक निधन हो गया।विगत दो दिनों से उनकी तबीयत नासाज रही, रायगढ़ में इलाज के बाद आज सुबह उपचार हेतु रायपुर जाने के पूर्व सारंगढ़ बाबा कुटी निवास में हृदयघात से उनका 67 वर्ष के उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने धर्मपत्नी और तीन पुत्री को अपने पीछे छोड़ गए। बगीचा के उनके गृहग्राम में आज उनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


आदरणीय स्व डॉ तिर्की सर सारंगढ़ अंचल में मध्य प्रदेश में सेवा देने के बाद सन 1998 से निरंतर लंबे समय से सारंगढ़ शासकीय कॉलेज में कार्यरत रहे और प्रभारी प्राचार्य के पद से 3 वर्ष पूर्व इसी महाविद्यालय से सेवा निर्वित्त हुए। सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने अंचल में दशक भर से कई पीढ़ियों के छात्रों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। बहुत ही शांत और व्यवहारिक विचारों के साथ एक हंसमुख व्यक्तित्व के धनी रहे उनके आकस्मिक निधन पर महाविद्यालय परिवार छात्र - छात्राओं, उनके स्टाफ, सहयोगी मित्र गण, पूर्व छात्र एवं ईसाई समाज सभी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

Pages