नेशनल कराते चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अशोका पब्लिक स्कूल कि छात्रा कु. सोनिया चौहान ने कास्य पदक प्राप्त किया.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 23, 2024

नेशनल कराते चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अशोका पब्लिक स्कूल कि छात्रा कु. सोनिया चौहान ने कास्य पदक प्राप्त किया..

 


सारंगढ़ न्यूज- कराटे एसोसिएशन इंडिया KAI के द्वारा ओलम्पिक भवन ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम पंचकुला हरियाणा में आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप दिनांक 16,17 व 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था इस चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ से सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान स्कूल के प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा के कुशल मागदर्शन में भाग लिया था, जिसमें सोनिया चौहान ने कुमीते(फाईट) में तीन राज्यों को हराकर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया।

सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले की फाइटर सोनिया के बेहतर प्रदर्शन कर ब्राउंज मेडल हासिल करने के लिए शिक्षक श्री कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा बच्ची के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा, जनरल सेकेटरी श्री अविनाश सेट्ठी, कोच सिहान आदिल खान छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट, तापस बोस, रंजन डे, पवन कश्यप, मनोज यादव,रामू भैना, पथिक सोनी ,संजुकता मैम,काजी सर, फिज़ा मैम, कामिल खान, नेहा यादव,तनिष्क यादव कौशल जांगड़े ने बधाई देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना किये।

Pages