स्कूली छात्र छात्राओं ने बरमकेला में सफाई अभियान चलाया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अक्टूबर 02, 2024

स्कूली छात्र छात्राओं ने बरमकेला में सफाई अभियान चलाया



कमल कांत चौहान 
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 02 अक्टूबर 2024/स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत मीत स्मार्ट डिजिटल स्कूल लोधिया बरमकेला गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं द्वारा बरमकेला नगर के अटल चौक पहुंचकर सामूहिक श्रमदान करते हुए साफ सफाई की, वही अटल चौक से लेकर सुभाष चौक तक पूरे गली सडकों में सफाई अभियान चलाते हुए छात्र-छात्राओं ने सड़क के आसपास चौक चौराहे में प्लास्टिक, पालीथिन, पाऊच की साफ सफाई किया तथा सुभाष चौक पहुंचकर सुभाष चन्द्र बोस मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति सभी को जागरुक भी किया गया। आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए गांधी के संदेशों को अपनाकर स्वच्छ पर गांव बनाने में सबको सहयोगी बनना चाहिए बच्चों के मन में ही बचपन से भी स्वच्छता के संस्कार आने पर आने वाले कुछ वर्षों में देश की छवि सुधर जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि सभी को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई बच्चों ने सफाई करने के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार सोनवानी, पार्षद मनीष नायक, प्राचार्य मनोज पटेल, उप प्राचार्य यादराम नायक, महेंद्र सिक्का उपस्थित थे।

Pages