प्राथमिक शाला खिचरी की शिक्षिकाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अक्टूबर 02, 2024

प्राथमिक शाला खिचरी की शिक्षिकाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

कमल कांत चौहान 
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 अक्टूबर 2024/पखवाड़ा से स्वच्छता अभियान पर जोर शोर से कार्य करते हूये बरमकेला ब्लॉक के प्राथमिक शाला खिचरी की शिक्षिकाओं ने अपने विद्यालय के ग्राम खिचरी में स्वच्छ वातावरण निर्माण करने हेतु भागीरथ प्रयास करते दिखी। गाँव के तालाब के पचरी घाट, नल के आसपास व चौक चौराहे पर झाड़ू लगाकर, स्वच्छता का संदेश दिया। पूरे गाँव में जन जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधान पाठक सरिता सिदार ने गाँव की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानीन, के साथ बैठक आयोजित कर पूरे गाँव को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया। 
राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुनीता यादव का मानना है कि केवल झाड़ू पकड़ कर फोटो लेने से भारत स्वच्छ भारत नहीं बन सकता, हमें जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। नैतिक पतन से बचना होगा व हमें हमारे विचार को ऊंचा रखना होगा। शिक्षिका कुसुम साहु ने महिलाओं के दल के साथ शनि मंदिर प्रांगण की सफाई की।बच्चों के साथ गुरुवारी चौहान, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेमलता पटेल, सोनिया पटेल, मितानीन, भानुमती महंत बिहान सहित कई ग्रामीण शामिल थी।

Pages