Breaking Jashpur: जशपुर में सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा का हुआ अपहरण..पुलिस ने नाकेबंदी कर मामले की जांच में जुट गई... - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 29, 2023

Breaking Jashpur: जशपुर में सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा का हुआ अपहरण..पुलिस ने नाकेबंदी कर मामले की जांच में जुट गई...

 


जशपुर- जशपुर में एक संघर्षजनक मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह, लोखंडी गांव में अपहरण की घटना घटी। जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा और उसकी सहेली स्कूल जा रही थीं जब उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया गया। सहेली को बचाने में कामयाबता मिली, लेकिन छात्रा को ले जाने वाले लोग फिर भी फरार हो गए।

यह अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने उच्चतम सतर्कता बनायी है। पुलिस ने नाकेबंदी लगाई है और मामले की जांच जारी है। आरोपीयों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने इसमें गहराई से जांच करने का आदेश दिया है।

टीम जनता की पुकार न्यूज

Pages