छात्रावास में बच्चों से मारपीट करने वाले अधीक्षक को कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जांचकर किया तत्काल सस्पेंड - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 16, 2025

छात्रावास में बच्चों से मारपीट करने वाले अधीक्षक को कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जांचकर किया तत्काल सस्पेंड



कमल चौहान कि रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 सितम्बर 2025/सारंगढ़ विकासखंड के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोडम में अधीक्षक द्वारा बच्चों से मारपीट की घटना जैसे ही कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के संज्ञान में आया। उन्होंने जिला स्तरीय तीन सदस्यीय जांच टीम भेजा और जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल निलंबित (सस्पेंड) किया है।उल्लेखनीय है कि छात्रावास अधीक्षक खगेश्वर यादव ने दो बच्चों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट किया था। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय सारंगढ़ रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Pages