पत्थलगांव - कोतबा चौकी क्षेत्र के झिमकी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ट्रैक्टर से गिरने पर एक नाबालिग की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से मुरुम (मिट्टी-पत्थर) लोड–अनलोड का काम कर रहा था और उसी ट्रैक्टर में नाबालिग युवक भी बैठा हुआ था। इसी दौरान वह चलती ट्रैक्टर से गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर कोतबा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
