Breaking jashpur: ट्रैक्टर से गिरने से नाबालिक की मौत.. बागबहार थानाक्षेत्र के ग्राम झिमकी का मामला.. - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 22, 2025

Breaking jashpur: ट्रैक्टर से गिरने से नाबालिक की मौत.. बागबहार थानाक्षेत्र के ग्राम झिमकी का मामला..



पत्थलगांव - कोतबा चौकी क्षेत्र के झिमकी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ट्रैक्टर से गिरने पर एक नाबालिग की मौत हो गई।



जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से मुरुम (मिट्टी-पत्थर) लोड–अनलोड का काम कर रहा था और उसी ट्रैक्टर में नाबालिग युवक भी बैठा हुआ था। इसी दौरान वह चलती ट्रैक्टर से गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर कोतबा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Pages