मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपानी में नए स्कूल भवन का किया गया भूमिपूजन,... - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अक्टूबर 15, 2025

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपानी में नए स्कूल भवन का किया गया भूमिपूजन,...



पंडरीपानी, 14 अक्टूबर 2025 

ग्राम पंचायत पंडरीपानी में आज दोपहर 2 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय जी उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मेंश्री वेदप्रकाश भगत (जिला पंचायत सदस्य) दुलारी सिंह (जिला पंचायत सदस्य, लावाकेड़ा), श्रीमती संध्या सत्यम सिंह (जनपद उपाध्यक्ष, फरसबहार), श्री मुकतेश्वर साय (मंडल अध्यक्ष, पंडरीपानी) और श्रीमती यशोदा साय (सरपंच, पंडरीपानी) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सोच और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज पंडरीपानी में विद्यालय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया और पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा।


फूल-मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत के बाद अपने उद्बोधन में श्री वेदप्रकाश भगत ने कहा कि “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी जी की गारंटी के अंतर्गत किए गए अधिकांश वादे पूरे हो चुके हैं। आज पंडरीपानी के लिए करोड़ों रुपये की सौगात देकर मुख्यमंत्री जी और श्रीमती कौशल्या साय जी ने गांव का गौरव बढ़ाया है। इसके लिए ग्राम पंचायत की ओर से हम हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं।”


मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय जी ने अपने उद्बोधन में कहा —

“पंडरीपानी की पावन भूमि पर जो सम्मान और स्नेह मुझे मिला है, उसके लिए मैं ग्राम पंचायत, मंडल पंडरीपानी के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की आभारी हूँ। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ और जशपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा और जनहित से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।”


उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। अंत में उन्होंने सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए अपने वक्तव्य को विराम दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे 

दयानिधि मानिक (जनपद सदस्य फरसबहार),  देवशरण साय (पूर्व मंडल अध्यक्ष पंडरीपानी), कपिलेश्वर सिंह (पूर्व मंडल अध्यक्ष तपकरा), कौशल्या यादव, घनश्याम यादव (मंडल महामंत्री, पंडरीपानी), श्रीमती राधिका पैंकरा,  चंपावती सिंह (उपाध्यक्ष), जयंती पैंकरा(प्राचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल),  जगदीश साय पैंकरा (शाला अध्यक्ष),  गजाधर यादव (उपसरपंच, पंडरीपानी),  त्रिलोचन यादव, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ और अभिभावकगण।


Pages