देवरी- ग्राम पंचायत देवरी से ग्राम पंचायत ससहा तक का सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है और सड़क की जर्जर होने का कारण है आश्रित ग्राम पंचायत देवरी खोरसी नवागांव और देवरघटा से निकलने वाला रेती जो पिछले सालों से अवैध तरीके से निकल रहा है जिसमें प्रशासन के लोग भी मिले हुए है आस पास के ग्रामीण हवा से ज्यादा धूल और रेत अन्दर ले रहे है
15 दिन के भीतर उक्त ग्रामों का जो रेत घाट का टेंडर निकला है उसे निरस्त कर जल्द से जल्द पक्का सड़क निर्माण कराया जाए अन्यथा ग्राम पंचायत देवरी, लोहर्षी, खोरसी, तनोद, नवागांव सिंघलदीप, बकराभाठा, पंडरिया तनोद, खरगहनी, कमरीद भुइगांव, खरखोद, शुक्ला भाटा, खैराडीह, के ग्रामीणों द्वारा 10:122025 को देवरी मोड़ मेन रोड बिलासपुर में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी
