मानव तस्करी: ममेली बहन ने की दलाली..आदिवासी युवती को बेहोश करके ले गए दिल्ली.. डॉक्टर ने किया अत्याचार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 24, 2023

मानव तस्करी: ममेली बहन ने की दलाली..आदिवासी युवती को बेहोश करके ले गए दिल्ली.. डॉक्टर ने किया अत्याचार

 


कवर्धा -  कवर्धा से एक  मामला सामने आया है। वहां की एक आदिवासी युवती को बेहोश करके दिल्ली ले जाकर उसके साथ अनैतिकता की घटना घटी। इसमें उसके मामा की बेटी और दो लोगों ने भागीदारी की थी।

 इसके बाद भी उस युवती को शादी के बाद अप्रिय व्यवहार का सामना करना पड़ा। इससे तंग आकर, उसने अपनी बात को थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, परंतु शुरुआत में इसे सुना नहीं गया।

खुशकिस्मती से, उच्च अधिकारियों को इस मामले का पता चला और तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। परंतु, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ऐसे अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है और सही न्याय के लिए प्रयास करना चाहिए।



Pages