सुकमा - सुकमा में सड़क निर्माण के दौरान जवानों पर नक्सलियों का हमला हुआ है। सलातोंग के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिससे दो जवानों को चोट आई है। सभी घायलों को वायुवाहिक सहायता दी जा रही है।
बता दें कि ज़िला बल कोबरा और CRPF के जवान डब्बामर्का कैम्प से निकले थे, और उसी समय नक्सलियों ने हमला किया। अभी घायल जवानों की हालत स्थिर है।