Breaking सारंगढ़: गोमर्डा अभयारण्य के झिकीपाली बीट में बाघ ने गाय को बनाया शिकार .. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 11, 2023

Breaking सारंगढ़: गोमर्डा अभयारण्य के झिकीपाली बीट में बाघ ने गाय को बनाया शिकार ..

 


सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में दिन-प्रतिदिन जंगली जानवरों का दृश्य मिलता है। सोमवार को गोमर्डा अभयारण्य के झिकीपाली बीट में एक बाघ ने गाय को शिकार बनाया। इस खबर से आस-पास के गांवों में डरावनी माहौल छा गया।


बाघ जो शिकार करते हुए गाय को खा रहा है, उसकी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि बाघ ने गाय को मारकर उसकी मांसपेशियों को नोचा है। वन अधिकारियों को इस बारे में सूचना देने से बचाव का नजरिया बनाया जा रहा है। 

Pages